CSS एक presentational language है जिससे एक ख़ूबसूरत और responsive वेबसाईट बनायी जा सकती है |
Advantages of CSS सीएसएस के फायदे
- CSS से पुरे वेबसाइट की formatting को maintain करना आसान होता है | जिससे time भी बचता है और वेबसाइट की डिजाईन जल्दी होता है |
- पूरी वेबसाइट design की कोड को एक अलग file में लिखी जाती है इसीलिए इसमें बदलाव लाना आसान होता है | और ये बदलाव एक साथ सारे वेबपेज में affect करता है |जिससे फिर programmer और designer को काम करना आसान हो जाता है |
- इस से वेबसाइट की लोड टाइम बढती है क्योंकि डिजाईन की कोड एक ही file में होती है | और बाकि वेबसाइट की कोड अन्य फाइल में होती है | इसीलिए extra कोड न होने की वजह से वेबसाइट की speed बढती है जिससे फिर loading time कम हो जाती है |
- CSS में कई सारे properties और उसकी values का collection है | जिससे वेबसाइट को मनचाही खूबसूरती दी जा सकती है |
- CSS से डिजाईन की वेबसाइट Browser compatible होती है | इसके properties अलग अलग device और browser में support करती है | इसीलिए CSS से एक responsive website design बनायी जा सकती है |
Disadvantages of CSS सीएसएस में क्या कमी या खामी है
- Security issue CSS की एक बड़ी कमी है | कोई भी browser में CSS कोड को देख सकता है और उसमे छेड़खानी कर सकता है | जिससे फिर पूरी वेबसाइट पर बुरा असर हो सकता है | CSS वेबसाइट की security को support नहीं करता |
- CSS के कई properties हैं जो सारे browser में काम नहीं करते | इसीलिए सारे design हर web browsers में एक जैसी नहीं दिखती और user के लिए confusion create करती है |
- CSS के कई version है CSS, CSS2, CSS3 जिस वजह से जो beginner और developer हैं उन्हें इसमें काम करने में काफी confusion होती है |