Image Tag in HTML in Hindi – इमेज टैग क्या है? वेबपेज में इमेज कैसे लगाएं?

What is HTML Image Tag in Hindi कोई भी तस्वीर या image को HTML document में दिखाने के लिए image tag का इस्तेमाल होता है | इस tag को img के जरिये लिखी जाती है | ये एक empty tag है, मतलब इसका कोई closing tag नहीं होता यानी</img> tag लिख कर इस tag को … Read more

What is HTML List Tag in Hindi – लिस्ट टैग कितने प्रकार के होते हैं?

HTML List Tag in Hindi

List Tag in HTML in Hindi एक जैसी items को एक group में रख कर list की तरह दिखाने के लिए list tag का उपयोग होता है | list tag एक जैसी items को group करके एक individual block बनाता है | list tag कितने प्रकार के होती है HTML में List तीन तरह के … Read more

Table Tag in HTML in Hindi – एचटीएमएल में टेबल कैसे बनाते हैं?

HTML Table in Hindi <table> tag से html document में table बना सकते हैं | एक tabular layout के लिए <table> tag इस्तेमाल किया जाता है | एक Table कई rows, columns और cells से बनता है | table में जो खड़ी खाने होती है उसे column केहतें हैं | दो खड़े खानो से एक … Read more

All HTML Basic Tags in Hindi | एचटीएमएल टैग क्या है इसके प्रकार?

HTML Tags in Hindi

एक website में कई तरह के content रहतें हैं जैसे text, image, video | ये सारे चीजें HTML में tags से लिखा जाता है | पूरी HTML language कई सारे tags के समारोह से बनता है | HTML Tags in Hindi एचटीएमएल बेसिक टैग क्या हैं? जैसे की पहले ही आपको बताया गया की HTML … Read more

What is HTML Hindi – HTML Introduction in Hindi एचटीएमएल क्या है

What is HTML in Hindi

HTML  पूरा नाम  Hyper Text MarkUp Language है | ये एक Mark Up Language है | WebSite, WebPage बनाने के लिए HTML का इस्तेमाल होता है | कोई भी WebSite बनाने के लिए सबसे पहली जरुरत HTML की होती है | HTML,  किसी भी WebPage की बुनियादी structure बनाने के लिए जरुरी है |

Hyper Text ?

Hyper Text मतलब text के अंदर text | Text जो कुछ और जानकारी देता है | HyperText चीजों को और ज्यादा interactive और dynamic बनाता है |

MarkUp Language?

ये ऐसी भाषा है, जो साधारण text document को बेहतर layout और format देता है | Text लिखने के साथ साथ image, tables आदि चीजें का इस्तेमाल करने में मदद करता है |

WebPage?

एक वेबसाइट कई सारे वेबपेजेस का समूह होता है | Internet से किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती है तो वो Website से मिलती है | वो जानकारी text, image या video के माध्यम से दिया जाता है |

WebPage एक पन्ना होता है जिसमे user के जरुरत के हिसाब से जानकारी रहती है | जैसे Facebook Website में LoginPage होता है login करने के लिए, HomePage होता है लोगों के posts आदि देखने के लिए  |

HTML, WebPage का बुनियादी ढांचा बनाने के लिए जरुरी होता है |

HTML के विशेषता क्या है? Features Of HTML in Hindi

  • ये बहोत ही सरल और आसान भाषा है | इसे आसानी से समझ कर इसमें काम किआ जा सकता है | और आसानी से काम में बदलाव भी लाया जा सकता है |
  • HTML में कई सारे tags हैं जिससे webpage के format को आसानी से बनाया जा सकता है और ज्यादा आकर्षित किया जा सकता है |
  • ये एक hypertext language है जिसमे text के साथ साथ image, videos का इस्तेमाल किआ जा सकता है |
  • ये Platform Independent Language है |
  • Case insensitive Language है जिसमे tags को lower-case या  upper-case दोनों तरीकों से लिखा जा सकता है |

एचटीएमएल कोड कहाँ लिखे? HTML Editor की जानकारी

HTML सिखने के लिए आपको बड़ी software install करने की जरुरत नहीं | सुरुआत में बहोत आसानी से notepad में html कोड लिख कर और कोई भी browser में run करके उसकी result को देख सकतें हैं |

इस tutorial में html code कैसे आसानी से notepad में लिखेंगें और उसे run करेंगें, वो निचे बताया गया है |

step1. एक नयी notepad file खोलें, उसमे निचे दी गयी सैंपल कोड को लिखें |

<!Doctype html>
<html>
  <head>
   <title>HTML Tutorial in Hindi</title>
  </head>
  <body>
    <h1>Welcome to my tutorial</h1>
  </body>
</html>
html introduction in hindi

 2. अब इस फाइल को save करें किसी भी नाम से, पर extension .html रखें |

save html file

3. अब आपकी html file बन गयी | उस file को double click करें या फिर right click करके कोई भी browser में open करें जैसे intenet explorer, chrome या mozila आदि browser में देखें |

output

html introduction output

इस tutorial में आपने HTML Overview को जाना | आगे के tutorial में html से जुड़े tags और attributes को जानेगें |

आगे के chapter पढ़ें