HTML Entities Tutorial in hindi – एचटीएमएल एन्टीटीज टुटोरिअल

HTML Entities in Hindi

कुछ ऐसे characters हैं html में जो reserved हैं | जिसे खास चीजें बताने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | जैसे angular brackets <(less than) >(greater than) symbol का इस्तेमाल होता है html tag लिखने के लिए |अगर इस तरह के character हमे किसी और चीज के लिए लिखना है तो, ऐसे सीधे सीधे उसे इस्तेमाल नहीं कर सकतें |

वैसे ही extra space को html हटा देता है | अगर हमे शब्दों के बिच एक से ज्यादा space रखना है, तो उसे सिर्फ space देने से काम नहीं करेगा |

इसीलिए reserved characters का इस्तेमाल करना हो या extra space देना हो उसके लिए html entities का इस्तेमाल होता है |

HTML Entities को कैसे लिखा जाता है?

HTML Entities में हर special character को एक नाम और नंबर से दर्शाया गया है | कोई special character इस्तेमाल करना है तो उसकी नाम या नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं |

HTML Entities को नाम के जरिये लिखने के लिए उसे & सिंबल से सुरु और ; semicolon से बंद करके लिखनी पड़ती है |

Syntax
&entityname;

HTML Entities को number के जरिये लिखने के लिए उसे &# सिंबल से सुरु और ; semicolon से बंद करके लिखनी पड़ती है |

Syntax
&#entitynumber;

उदाहरण
< (less than angle bracket) का entitityname &lt; और entitynumber है &#60;

चलिए इसे html code के जरिये लिखतें हैं |

<html>
   <head>
      <title>HTML Entities Example</title>
   </head>
   <body>
      paragraph tag symbol is &lt;p&gt;
      <br>
      anchor tag is written like this &#60;a&#62;
   </body>
</html>
html entity example

उदाहरण

उदाहरण में paragraph tag और anchor tag syntax को कैसे लिख सकतें हैं, उसे html entities के name और number सिंबल से बताया गया है |

extra space कैसे लगा सकतें हैं ?

html शब्दों के बिच की एक से ज्यादा space को हटा देता है | इसीलिए html entity के मदद से हम extra space लगा सक्तें हैं | &nbsp; से extra space दी जा सकती है |

उदाहरण

<html>
   <head>
      <title>HTML Entities Example</title>
   </head>
   <body>
      two words with 4 spaces example hello &nbsp;&nbsp; &nbsp;&nbsp; all
   </body>
</html>

output

html entity extra space example

ऊपर के उदाहरण में hello और all शब्द के बिच में 4 space लगायी गयी है |

HTML Entities से Special Characters लगायें

कुछ ऐसे special characters होतें हैं जो keyboard में नहीं होतें और उसे html webpage में दिखाने की जरुरत होती है | जैसे की copywrite का symbol | तो html entities के जरिये हम ऐसे खास characters को आसानी से लिख सकतें हैं |

उदाहरण

<html>
   <head>
      <title>HTML Entities Example</title>
   </head>
   <body>
      &copy; is the symbol of copywrite
   </body>
</html>

output

copywrite html entity example

ऐसे ही अन्य special characters आप html entities के जरिये आप html webpage में इस्तेमाल कर सकतें हैं | internet पे आपको कई सारे html entities की list मिल जायेगी |

जैसे इस link पे कई सारे special characters के html entities की name और number की list दी गयी है |

आशा है आपको HTML Entity क्या होती है और इसे कैसे इस्तेमाल करतें ये समझ आ गया होगा |

अन्य tutorial के सुझाव